रमेश जी कसौंधन शिरोमणि सदा व्यापारीयों और जन हित की चिंता करने वाले आप और आपके टीम द्वारा किये जा रहे जनहितार्थ पुनीत सराहनीय कार्य जो आम जनमानस के लिए बहुत ही आवश्यक है कि पूर्ति के लिए आपको कोटि कोटि नमन सहित हृदय से आभार सहित धन्यवाद!! मानवता पूर्ण कार्य के लिए हम सब को आप पर गर्व है जिसके लिए ईश्वर से आपके दीर्घायु स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए प्रार्थना करते है!! अशोक कुमार गुप्ता कार्यालय प्रभारी भारतीय जनता पार्टी व महामंत्री कसौंधन वैश्य सभा महानगर गोरखपुर
व्यापारीयों और जन हित की चिंता करने वाले रमेश जी कसौंधन शिरोमणि