जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के अनुसार रोजमर्रा आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों को अवगत,संजय सिंघानिया

आवश्यक सूचना शासन एवं जिला प्रशासन से मिले निर्देशों के अनुसार रोजमर्रा आवश्यक वस्तुओं के व्यापारियों को अवगत कराया जा रहा है कि आप लोग प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर जो वस्तुएं बेच रहे हैं उनका अपने दुकान के बाहर एवं काउंटर के सामने मूल्य साफ स्पष्ट अक्षरों में अंकित करें एवं निर्धारित मूल्य पर ही  उपरोक्त सामान थोक विक्रेता फुटकर दुकानदारों को ने और फुटकर दुकानदार होम डिलीवरी दे  नियम विरुद्ध कोई कार्य ना करें साथी प्रशासन इस बात के लिए भी अवगत करा रहा है कि लोग अपनी दुकाने नहीं खुल रहे हैं तो कृपया  अपनी दुकाने आमजन के हित में जिन्हें  पास प्राप्त हुआ है  दुकान अवधि तक खोलें धन्यवाद आपका अपना संजय सिंघानिया अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स गोरखपुर