गोरखपुर। प्रशासन बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम को फीस वापसी के लिए नोटिस भेजेगा

बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम को फीस वापसी के लिए नोटिस भेजेगा  गोरखपुर। प्रशासन।



 गोरखपुर महोत्सव में बॉलीवुड नाइट में प्रस्तावित था  कार्यक्रम।



 गोरखपुर महोत्सव में प्रस्तुति के लिए मिली थी फीस ओमान के सुल्तान के निधन पर शोक के चलते नहीं हो सका था शो।



राज्य में शोक के चलते कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था   ऐसे में सोनू निगम को फीस की  रकम वापस करनी ही पड़ेगी फिलहाल इसे लेकर उन्हें नोटिस दी जा रही है। जरूरत पड़ी तो विधिक  कार्रवाई भी की जा सकती है।